फंस गया पेच ! 5 ओपनर आस्ट्रेलिया में फेल, बिगड़ रहा है टीम इंडिया का खेल, पर्थ में जायसवाल के साथ बाकी खेलेंगे म्यूजिकल चेयर,
नई दिल्ली. बहुत कम ऐसा हो होता है कि भारतीय टीम किसी दौरे पर जानी वाली हो और टीम के पास बल्लेबाजों का अभाव हो. गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम को शिद्दत से एक ओपनर की तलाश है जो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सके. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स दोनों इस बात की आस लगाए हुए थे कि मेलबर्न में चल रहे इंडिया ए के मैच से कोई ना कोई ओपनर मिल ही जाएगा . इस मैच में इसीलिए भारतीय सेलेक्टर्स ने 5 ओपनर अलग अलग जगह पर खिला डाले, पर पहेली सुलझने की जगह बुरी तरह उलझ गई.
मेलबर्न में चल रहे मैच में हालात ऐसे है कि टॉप 5 बल्लेबाज दोनों पारियों में बुरी तरह फेल हो गए. मजे की बात ये है कि ये पांचों अपनी अपनी घरेलू टीम के लिए ओपेन करते है . के राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन , साई सुदर्शन, रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पड्डीकल. ये सभी आस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए.
पांच ओपनर्स फेल, बिगड़ रहा है खेल
मेलबर्न की दोनों पारियों में इंडिया ए के बल्लेबाज चकरघिन्नी की तरह नाचते नजर आए. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अब ये लगने लगा है कि ए टीम के खिलाफ ये हाल है तो आस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज क्या करेंगे. दोनों पारियों के स्कोरबोर्ड पर नजर डाले तो तस्वीर साफ हो जाएगी कि परेशानी कितनी बड़ी हो चुकी है. के राहुल -पहली पारी 4 रन दूसरी पारी 10 रन , के राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन- पहली पारी 0 दूसरी पारी 17 रन , साई सुदर्शन- पहली पारी 0 दूसरी पारी 3 रन, रितुराज गायकवाड़ पहली पारी 4 रन दूसरी पारी 11 रन और देवदत्त पड्डीकल पहली पारी 26 रन दूसरी पारी 1 रन . ये आकड़े डराने वाले है क्योंकि 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट शुरु होना है और ओपनर कौन का जवाब नहीं मिल पा रहा.
अब कौन खेलेगा पर्थ टेस्ट
प्रेक्टिस मैच से कुछ हासिल नहीं हुआ और सवाल जस का तस बना हुआ है कि गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी में कौन होगा जायसवाल का जोड़ीदार. प्रेक्टिस मैच की दोनों पारियों नें के राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ने ओपन किया जो इस बात के संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट की पहली च्वाइस ये दोनों ही है. अब दोनों ही फेल हो गए तो सेलेक्टर्स और कप्तान घरेलू फॉर्म देखेंगे जहां ईश्वरन के राहुल पर बीस पड़ेंगे और सूत्रो की माने तो अभी तक आस्ट्रेलिया में फेल होने के बावजूद अभिमन्यु को पहले दो टेस्ट के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Ruturaj gaikwad, Team india
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:11 IST