Why was Rajasthan Governor Kalraj Mishra angry with the government ? | सरकार से क्यों नाराज हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ?
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 01:31:41 pm
आयोग-बोर्डों में नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सरकार से क्यों नाराज हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ?
जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आयोगों, निगमों, बोर्डों में नियुक्तियों में नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यपाल ने हाल में जारी नियुक्ति आदेशों में राजभवन स्तर पर किसी प्रकार का कोई अनुमोदन प्राप्त किए बिना नियुक्ति आदेश जारी किए जाने पर भी नाराजगी जताई है।
राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इसे गंभीरता से लेने और प्रकरण में स्थिति स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार जल विकास निगम लिमिटेड, भूमि विकास निगम लिमिटेड में हाल में हुई नियुक्तियों पर राज्यपाल ज्यादा नाराज बताए जा रहे हैं।