Sunil chhetri goal India beat Bangladesh by 1-0 in footbal Asian games 2023 | Asian games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, सुनील छेत्री ने आखिरी मिनट पर दागा गोल

नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 05:42:47 pm
एशियाई खेल 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश फुटबॉल टीम के खिलाफ मुकाबला 1-0 से जीत लिया है। चीन के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1-5 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया।
India vs Bangladesh footbal Asian games 2023: चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया है। पहले मुक़ाबले में चीन के खिलाफ करारी हार के बाद भारत ने गुरुवार को कप्तान सुनील छेत्री के 85वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से बांग्लादेश पर रोमांचक जीत हासिल की। साथ ही टीम ने अगले राउंड में क्वालिफिकेशन की उम्मीदें अब भी कायम रखीं।