suryakumar yadav created havoc he became vice captain celebrated by batting furiously in ranji trophy | सूर्यकुमार ने टीम इंडिया का उपकप्तान बनते ही रणजी में काटा गदर, फिर खेली तूफानी पारी
नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2022 04:23:23 pm
Ranji Trophy Mumbai vs Saurashtra : 2022 में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के दिग्गजों आश्चर्यचकित किया है। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाकर सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यू ईयर का तोहफा दिया। भले ही टीम इंडिया अभी कोई मैच नहीं खेल रही है। लेकिन, सूर्यकुमार यादव रणजी में लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज उन्होंने मुंबई के लिए 95 रनों की तूफानी पारी खेली है।

SuryaKumar Yadav : भारतीय टीम सुपर स्टार बल्लेबाज और आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आजकल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है तो हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है। 2022 में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के दिग्गजों आश्चर्यचकित किया है। इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाकर सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यू ईयर का तोहफा दिया। भले ही टीम इंडिया अभी कोई मैच नहीं खेल रही है। लेकिन, सूर्यकुमार यादव रणजी में लगातार तूफानी पारी खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है कि उनकी फॉर्म बरकरार है।