सूर्यकुमार यादव की होने जा रही वापसी, 3 दिसंबर को खेलेंगे टी20 मैच, ब्रेक के बाद लौटेंगे

नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वापसी होने वाली है. भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे.
जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे. सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी. वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था.
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रिंकू सिंह दिखेंगे मैदान पर, विराट करेंगे कप्तानी, कहां देख पाएंगे लाइव मैच?
सूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं. वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान
Tags: Suryakumar Yadav, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:13 IST