हंसराज रघुवंशी का नया गाना हुआ रिलीज, श्याम खाटू बाबा के जन्मदिन से पहले भक्तों को दिया तोहफा, झूम उठे फैंस

Last Updated:October 31, 2025, 11:03 IST
Shyam Baba Ka Janamdin Song: श्याम खाटू बाबा के जन्मदिन से पहले हंसराज रघुवंशी ने भक्तों का खास तोहफा दिया है. उनका नया गाना श्याम बाबा का जन्मदिन रिलीज हो चुका है. हंसराज का गाना सुनकर फैंस खुशी के मारे झूम उठे हैं और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
फैंस ने की हंसराज रघुवंशी की आवाज की तारीफ.
नई दिल्ली. ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं. वह कई भक्ति गानों को अपनी आवाज से सजाकर फैंस के दिलों को छू चुके हैं. अब बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव से पहले हंसराज रघुवंशी ने अपना नया भक्ति गीत रिलीज कर दिया है, जो आते ही छा गया है.
हंसराज रघुवंशी का नया भक्ति गीत ‘श्याम बाबा का जन्मदिन’ रिलीज कर दिया गया है. गीत में हंसराज रघुवंशी धोबी का किरदार निभा रहे हैं और वे जहां भी इस्त्री किए कपड़े देने जाते हैं, वहां बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. ये देखकर हंसराज बहुत खुश होते हैं और अपनी छोटी सी झोपड़ी में बाबा का जन्मदिन मनाते हैं.
फैंस ने की हंसराज रघुवंसी की तारीफ
गीत के अंत में बहुत अच्छा मैसेज दिया गया है, जिस पर लिखा है ‘खाटू श्याम के दरबार में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है, सिर्फ प्रेम और भक्ति का रंग होता है.’ गीत रिलीज के साथ ही फैंस को पसंद आ रहा है. एक यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘वाह रघुवंशी जी, आपके गीत ने जन्मोत्सव की खुशी को दोगुना कर दिया है. हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा. एक अन्य ने लिखा, ‘आपकी आवाज में जादू है, ऐसा लग रहा है कि खुद बाबा श्याम ने आप पर खास कृपा की है.’
एकादशी को मनाया जाता है जन्मदिन
बता दें कि बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है और इस बार एकादशी 1 नवंबर को सुबह 09 बजकर 11 मिनट से शुरू होगी और 2 नवंबर की सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. ऐसे में बाबा श्याम का जन्मदिन देशभर के मंदिरों में 1 नवंबर को मनाया जाएगा, लेकिन देवउठनी एकादशी का व्रत 2 नवंबर को रखा जाएगा.
2 नवंबर को भक्त रख सकेंगे व्रत
इसके पीछे के दो कारण हैं. पहला- एकादशी कभी भी दशमी युक्त नहीं होनी चाहिए. दशमी युक्त एकादशी को शुभ नहीं मानते हैं, जबकि दूसरा- एकादशी या कोई भी हिंदू त्योहार उदया तिथि के हिसाब से मनाया जाता है. ऐसे में देवउठनी एकादशी की उदया तिथि 2 नवंबर को है, इसलिए व्रत भी 2 नवंबर को ही रखा जाएगा.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 11:03 IST
homeentertainment
हंसराज का नया गाना OUT, श्याम बाबा के जन्मदिन से पहले भक्तों को दिया तोहफा



