T20 World Cup celebration: जीत का सेलिब्रेशन खत्म होते ही लंदन क्यों गए विराट कोहली
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज से भारत का 16 घंटे का सफर. स्वदेश लौटते ही प्रधानमंत्री से मुलाकात. फिर मुंबई की ऐतिहासिक विक्ट्री परेड और वानखेड़े स्टेडियम में लंबा सेलिब्रेशन… इतनी व्यस्तता के बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी निश्चिततौर पर आराम करना चाह रहा होगा और किया भी होगा, लेकिन विराट कोहली तो मुंबई के एयरपोर्ट जा पहुंचे. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
भारत को वर्ल्ड कप जिताने और वानखेड़े स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने के तुरंत बाद विराट कोहली लंदन चले गए हैं. विक्ट्री परेड से लेकर वानखेड़े स्टेडियम के सम्मान समारोह में किसी भी युवा से ज्यादा एक्टिव रहने वाले कोहली इस पूरे सेलिब्रेशन के तुरंत बाद मुंबई के एयरपोर्ट जा पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचते ही एक बार फिर क्रिकेटफैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे. वीडियो बनाने लगे. थकान से चूर विराट ने भी किसी को निराश नहीं किया.