T20 World Cup : भारत की जीत के बाद छलका पंड्या का दर्द, बोले- ‘मेरे पिछले 6 माह…’ – Hardik Pandya First reaction after India beat South Africa in T20 world cup says how my last 6 months were have not spoken a word surya kumar yadav
ब्रिजटाउन. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत ने सात रन से खिताबी मुकाबला जीत लिया. भारत ने पूरे 13 साल बाद विश्वकप का सूखा खत्म किया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कहा कि अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय आ गया है.
हार्दिक पंड्या ने क्लासेन का विकेट लेकर मैच में भारत की जबर्दस्त वापसी कराई. क्लासेन का विकेट गिरते ही टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. हार्दिक पंड्या ही मैच का आखिरी ओवर लेकर आए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन, बाउंड्री लाइन पर सूर्य कुमार यादव ने असंभव कैच पकड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया.
जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने कहा, ‘यह जीत बहुत खास है. मैं बहुत भावुक हूं. हम बहुत कठिन मेहनत कर रहे थे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. लेकिन आज हमने वो हासिल किया है, जो पूरा देश चाहता था. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि मेरे पिछले छह माह कैसे गुजरे, मैंने एक भी शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा तो एक एक दिन फिर से चमकूंगा.’
पंड्या ने आगे कहा, ‘इस तरह का अवसर तो और खास होता है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि केवल प्लान को सही तरीके से लागू करने, मैच के दौरान शांत बने रहने और दबाव में ना बिखरने से जीत मिलती है. इसका पूरा क्रेडिट बुमराह और अन्य गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अंतिम 5 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. मैंने हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. मुझे दबाव में खेलना हमेशा रास आता है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी राहुल द्रविड़ के लिए है.’
Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:40 IST