T20 World Cup: रोहित का इंजमाम उल हक को करारा जवाब, बोले- थोड़ा दिमाग को खोलना भी जरूरी…

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक के आरोपों का करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय गेंदबाजों पर संगीन आरोप लगाए थे. इंजमाम ने कहा था कि भारतीय टीम ने रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद पर सीरियस काम किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इशारों में भारत पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा रहे थे.
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में तीन विकेट लिए थे. इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.
‘अनलकी’ ऑलराउंडर! टीम इंडिया में नाम आते ही हो गया बाहर, शिवम दुबे को मिला मौका
T20 world cup: 191, 120, 159… रन-बॉल- स्ट्राइक रेट… रोहित-बटलर का हर आंकड़ा बराबर, पहले कभी नहीं देखा…
इंजमाम उल हक ने कहा, ‘जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. नई गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं होती है. इसका मतलब है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार कर दिया गया था. यह गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी. अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी होगी.’
रोहित शर्मा ने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रोहित से इंजमाम के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को दिमाग खुला रखने की सलाह दी. रोहित ने कहा, ‘यहां (वेस्टइंडीज) के विकेट काफी सूखे हुए होते हैं. सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है. आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है. यह ऑस्ट्रेलिया नहीं है.’
Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Inzamam ul haq, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 23:04 IST