T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा मॉन्स्टर सिक्स, तूफानी गेंदबाज को नहीं हुआ यकीन, विराट कोहली ने पकड़ लिया माथा

हाइलाइट्स
सूर्या और पंड्या ने 60 रन की साझेदारी की सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव के लगातार दूसरे अर्धशतक के दम पर भारत ने अफगानिस्तान के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है. सूर्या ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे देखकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने माथा पकड़ लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने ये सिक्स अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी की गेंद पर जड़ा. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शिवम दुबे के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद सूर्या और हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी को संभाला.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. फजहलक फारूकी की स्लोअर गेंद को सूर्या ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला. सूर्या के इस शॉट को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना माथा पकड़ लिया. विराट को कुछ समय के लिए यकीन नहीं हुआ कि सूर्या ने इस गेंद को छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया है. कप्तान रोहित शर्मा भी हक्का बक्का रह गए. भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर बढ़ जाएगी Respect
वह जिंदादिल इंसान थे, उन्होंने कभी हार नहीं मानी… तेंदुलकर ने पूर्व साथी को यूं किया याद
Virat Kohli’s Reaction After Suryakumar’s Six 6️⃣ #INDvsAFG #Viratkohli #SKY pic.twitter.com/e9qRLl3W8D
— Labadganj (@labadganj) June 20, 2024