हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान पर बवाल बढ़ा, BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया बड़ा पलटवार, दी बड़ी सलाह

Last Updated:May 19, 2025, 11:03 IST
Rajasthan Politics : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से राजस्थान के इतिहास को लेकर हाल ही में दिए गए विवादित बयान के बाद इसको लेकिर सू्बे की राजनीति लगातार गरमाई हुई है. इसको लेकर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन …और पढ़ें
राठौड़ ने कहा कि बेनीवाल को मेरी-तेरी की सियासत से फुर्सत नहीं है. उनको पढ़ना चाहिए.
हाइलाइट्स
हनुमान बेनीवाल के बयान पर मदन राठौड़ का पलटवारराठौड़ ने बेनीवाल को इतिहास पढ़ने की सलाह दीकांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियवास ने भी बेनीवाल पर निशाना साधा
जोधपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से राजस्थान के इतिहास को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने कहा कि बेनीवाल की बातें उनकी कुंठित सोच दिखाती है. उन्हें राजस्थान का गौरवशाली इतिहास पढ़ना चाहिए. राणा सांगा, राणा कुम्भा, पृथ्वीराज चौहान, अमरसिंह राठौड़, दुर्गादास राठौड़ जैसे वीरों की कहानियां पढ़ेंगे तभी ज्ञान बढ़ेगा. लेकिन बेनीवाल को मेरी-तेरी की सियासत से फुर्सत नहीं है.
जोधपुर दौरे पर आए राठौड़ बेनीवाल के बयान पर पलटवार करने के साथ ही कई सियासी मुद्दों पर खुलकर बोले. उन्होंने कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से टूटती रही है और अब भी बिखरने वाली है. व्यक्तिवादी पार्टियों में नीति नहीं स्वार्थ चलता है. जरा सा स्वार्थ टकराए तो पार्टी टूट जाती है. लेकिन नीतियों पर चलने वाली पार्टी हमेशा मजबूत रहती है.
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के इतिहास को लेकर दिया विवादित बयान, मच गया गदर, जानें किसने क्या कहा?
विपक्ष को पीएम नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया करना चाहिएराठौड़ ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि रमेश ने शशि थरूर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने पर टिप्पणी की थी जबकि विपक्ष को पीएम नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया करना चाहिए. उन्होंने बड़ा दिल दिखाकर थरूर जैसे विपक्षी नेताओं को वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने का मौका दिया. छींटाकशी की बजाय इसकी तारीफ होनी चाहिए.
खांगटा ने बेनीवाल को बताया लाशों का सौदागरहनुमान बेनीवाल के बयान के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियवास ने भी रविवार को पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें पहले इतिहास की जानकारी लेनी चाहिए. इसके अलावा मारवाड़ राजपूत सभा भवन जोधपुर अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बेनीवाल को लाशों का सौदागर बताते हुए कहा था कि वे पैसे लेकर सेटलमेंट करवाते हैं. अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी संग्राम छिड़ गया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान पर बवाल बढ़ा, मदन राठौड़ ने किया बड़ा पलटवार



