sachin tendulkar son arjun tendulkar century on ranji trophy debut goa vs rajasthan | सचिन की तरह अर्जुन तेंदुलकर का भी किया रणजी में दमदार डेब्यू, राजस्थान के खिलाफ बनाया शतक
नई दिल्लीPublished: Dec 14, 2022 05:54:20 pm
Arjun Tendulkar : पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए डेब्यू करते हुए शतक से शानदार शुरुआत की है। अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर चलकर डेब्यू में ये कमाल किया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी कुछ इसी तरह से 34 साल पहले डेब्यू में शतक जड़ा था। अब अर्जुन ने भी डेब्यू मैच में शतक जड़कर पिता की बराबरी की है।

सचिन तेंदुलकर की राह पर बेटा अर्जुन, डेब्यू मैच में ही पिता की तरह जड़ा शतक।
Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut : भारत में क्रिकेट का भगवान मानें जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी पिता की राह पर चलकर इतिहास रच दिया है। गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए शानदार डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच में तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। अर्जुन तेंदुलकर ने 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी कुछ इसी तरह से 34 साल पहले डेब्यू में शतक जड़ा था। अब अर्जुन तेंदुलकर ने भी डेब्यू मैच में शतक जड़कर पिता की बराबरी कर ली है।