Sports

Mohammad azharuddin comment on virat kohli current form | विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान कहा ’50 भी बनाए तो लगता है फेल हो गया’

ये भी पढ़ें – भारतीय क्रिकेट टीम को मिला धांसू फिनिशर, एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप में मचा सकता है तबाही फैंस को विराट से उम्मीदें ज्यादा –गल्फ न्यूज (Gulf News) को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad azharuddin) ने कहा कि क्रिकेट फैंस को विराट कोहली से ज्यादा अपेक्षा है और वह अगर 50 भी बनाता है तो लोग बोलते हैं कि वह फेल हो गया। अजहर का मानना है कि विराट कोहली जल्दी वापसी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा ‘वह चाहे कोई भी हो, किसी भी खिलाड़ी के करियर में इस तरह का फेज जरूर आता है। वह लगातार काफी क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन अब उसे छोटा सा ब्रेक मिल गया है, हम उम्मीद करते हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉर्म में जरूर लौटेगा। बता दें कि आगामी साउथ अफ्रीका खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है।
952.jpg
शानदार रहा है क्रिकेट करियर –
गौरतलब है कि विराट कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। कोहली ने भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेलते हुए 7 दोहरे और 27 शतकों की मदद से 14440 रन बनाए हैं। जबकि 260 वनडे मुकाबलों में 58.07 की औसत से 13249 रन बनाए हैं, वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 43 शतक हैं। वही 97 टी-20 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 51.5 की औसत से 2394 रन बनाए हैं, T20 में विराट कोहली के नाम 30 अर्धशतक हैं।
virat_kohli_odi_1.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj