RPSC Paper Leak: SP has formed a 58-member team for crack the case | RPSC Paper Leak: अब नकलचियों की धरपकड़ होगी तेज, एसपी ने गठित की 58 सदस्यीय टीम
जयपुरPublished: Dec 28, 2022 09:53:46 pm
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak:राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चा आउट होने को लेकर पुलिस ने अब जांच अपनी तेज कर दी है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम पांचो दिन हुए आयोग के पर्चों को लेकर परखेगी की क्या सभी पेपर आउट हुए थे। इसके अलावा इस मसले में शामिल एक एक गुनाहगार को कहीं से भी खोज निकाला जाएगा।

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak:राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चा आउट होने को लेकर पुलिस ने अब जांच अपनी तेज कर दी है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम पांचो दिन हुए आयोग के पर्चों को लेकर परखेगी की क्या सभी पेपर आउट हुए थे। इसके अलावा इस मसले में शामिल एक एक गुनाहगार को कहीं से भी खोज निकाला जाएगा।