Rajasthan Police Constable PET date released | Rajasthan Police Constable Recruitment : पीईटी/पीएसटी 2023 के लिए तिथि जारी

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 10:59:26 pm
Rajasthan Police Constable PET/PST Date Declared : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 3578 पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता/मापतौल (पीईटी/पीएसटी) परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 26 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Police Constable PET/PST Date Declared
Rajasthan Police Constable PET/PST Date Declared : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 3578 पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता/मापतौल (पीईटी/पीएसटी) परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 26 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in और https://recruitment2.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।