Kota Police’s social concern is to return 326 stolen and lost Apple Android mobiles worth one crore to the owners.

कोटा : जिले की पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए पिछले 2 साल में गुमशुदा (खोए) मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाया हैं. गुम व चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल गए. उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है. शहर के 18 क्षेत्र से लगभग 326 मोबाइल गुम हुए थे जिनकी अनुमानित कीमत 75 लाख से एक करोड़ रूपए बताई गई हैं. बरामद हुए मोबाइलों में 60 विज्ञाननगर, व 43 मकबरा , 33 भीमगंजमंडी, 30 महावीर नगर, 25 नयापुरा, 21 आरकेपुरम, 19 जवाहर नगर, 17 अनंतपुरा,15 रेलवे कॉलोनी, 14 कोतवाली,उद्योगनगर व बोरखेड़ा से 10-10 सहित अन्य थाना क्षेत्र के हैं.
कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस ने साइबर स्ट्राइक अभियान चला रखा है. सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से जो मोबाइल गुम हुए उनका पता लगाया. 326 एप्पल एंड्रॉइड मोबाइल रिकवर किए. इनमें 14 कोचिंग स्टूडेंट्स के भी फोन है. अभी 600 मोबाइल रिकवर करना बाकी है.टीम की मेहनत रंग लाई.
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया किये मोबाइल साल 2022 से 2024 के बीच गुम हुए थे. इनमें सबसे ज्यादा विज्ञाननगर इलाके से 60, मकबरा से 45 सहित अन्य थानों क्षेत्रों से थे. टीम ने गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई. ट्रेसिंग पर लगाया गया. बाद इन मोबाइलों को कलेक्ट किया गया. ज्यादातर फोन हाड़ौती संभाग में ही ऑपरेट किए जा रहे थे. मोबाइल को यूज में लेने वाले लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.
कई मोबाइल मालिक तो आस छोड़ चुके थे उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा. उन्होंने नए मोबाइल ले लिए थे. पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल लौटने पर फोन मालिकों को खुशी मिली है. पुलिस ने एसपी ऑफिस परिसर में मोबाइल मालिकों को बुलाकर फोन लौटाए कई लोगों को जैसी की जैसी हालत में मोबाइल वापस मिले.
मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठेकुलदीप सोनी ने 10 फरवरी 2023 को मोबाइल गुम हुआ था. मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं थीवापस मिल जाएगा. फिर भी थाने जाकर शिकायत दी. बाद में नया मोबाइल ले लिया. पुराने फोन में बहुतसारा डेटा था. आज मोबाइल पाकर काफी खुशी है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 21:25 IST