Rajasthan
किसानों के लिए Game Changer, क्यों बढ़ रही है तारामीरा की डिमांड?

Agriculture News: नागौर जिले में रबी सीजन में किसानों के बीच तारामीरा की खेती लोकप्रिय हो रही है. कम लागत, कम पानी और ऊँची बाजार मांग ने इसे किसानों के लिए लाभदायक फसल बना दिया है. यह फसल मात्र दो से तीन सिंचाई में तैयार हो जाती है और 8 से 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देती है. इसका तेल औषधीय और कॉस्मेटिक उपयोग में आता है जबकि बची खली पशु चारे के रूप में प्रयोग होती है, जिससे यह किसानों और पशुपालकों दोनों के लिए वरदान साबित हो रही है.



