Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Weather News- बाड़मेर का पारा बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। बाड़मेर का दिन का पारा बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं अन्य इलाकों के दिन के पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है।
जयपुर
Published: March 13, 2022 08:36:38 pm
गर्मी का दौर शुरू
बाड़मेर के दिन और रात दोनों हो रहे गर्म
अधिकांश जिलों का पारा 35.0 डिग्री पार
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। बाड़मेर का दिन का पारा बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। वहीं अन्य इलाकों के दिन के पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। रविवार को अलवर और हनुमानगढ़ संगरिया को छोड़कर सभी जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बाड़मेर के बाद जालौर 39.7 डिग्री, जैसलमेर का दिन का पारा 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। वहीं रात के पारे की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का रात का पारा भी बढ़कर 15.0 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। प्रदेश में सबसे अधिक रात का पारा बाड़मेर में 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी का दौर ऐसे ही जारी रहेगा।
प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.0……….18.2
बाड़मेर 40.3………..22.5
बीकानेर 38.2……….19.9
चूरू 38.0…………… 16.4
जयपुर 35.8…………..19.5
जैसलमेर 39.3………..21.3
जोधपुर 38.4……………. 19.1
कोटा 35.9………… 18.9
श्रीगंगानगर 35.3………….. 17.5
डबोक 35.0…………….. 15.5
भीलवाड़ा 36.0…………. 13.4
वनस्थली 37.6……… 15.7
अलवर 33.8………………. 14.0
पिलानी 37.2……………. 15.9
सीकर 35.0……………… 16.0
फलौदी 37.8………. 22.2
सवाई माधोपुर 36.6
धौलपुर 35.9………… 14.2
नागौर 38.5…….. 17.4
टोंक 38.3………….. 19.0
बूंदी 36.0…………. 18.1
अंता 35.8……………13.4
चित्तौडगढ़़ 36.2………….13.3
डूंगरपुर 38.5…………. 18.9
संगरिया 33.8………….. 13.9
जालौर 39.6
सिरोही 38.1……………. 18.9
करौली………………. 12.3

Weather News- बाड़मेर का पारा बढ़कर 40.3 डिग्री सेल्सियस
पीएफओ से झटका तो एसबीआई ने दिया तोहफा
एफडी पर ब्याज दरें 0.50% तक बढ़ाईं
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने होली से पहले ग्राहकों को एक तोहफा दिया है। बैंक ने डॉमेस्टिक बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। बल्क डिपॉजिट से आशय 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट से है। बैंक की नई दरें 10 मार्च 2022 से प्रभावी हो गई हैं। एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक ने ‘211 दिन और इससे ज्यादा लेकिन 1 साल से कम’ अवधि के बल्क डिपॉजिट के मामले में ब्याज दर बढ़ाकर 3.30 फीसदी सालाना कर दी है। यह रेट पहले 3.10 फीसदी थी। सीनियर सिटीजन के लिए अब रेट 3.80 फीसदी सालाना हो गई है।
इसी तरह ‘1 साल और इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम’, ‘2 साल और इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम’, ‘3 साल और इससे ज्यादा लेकिन 5 साल से कम’ और ‘5 साल से लेकर 10 साल तक’ अवधियों के बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाकर 3.60 फीसदी सालाना कर दी गई है। पहले इन अवधियों के मामले में दर 3.10 फीसदी थी। सीनियर सिटीजन के लिए रेट 4.10 फीसदी सालाना हो चुके हैं।
संशोधित ब्याज दरें नए बल्क डिपॉजिट और मैच्योर हो चुके बल्क डिपॉजिट के रिन्युअल पर लागू होंगी।
अगली खबर