धुरंधर में आर माधवन का नया लुक वायरल, Ajit Doval से तुलना पर चर्चा.

Last Updated:November 09, 2025, 14:21 IST
R Madhavan First Look Dhurandhar: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर से हाल ही में आर माधवन का लुक भी सामने आया है. इस फिल्म को स्पाई थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है. एक्शन से पैक इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा और भी कई एक्टर नजर आने वाले हैं.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली. रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की दुनिया से एक और नया पोस्टर वायरल हो रहा है. इस बार मेकर्स ने अर्जुन रामपाल के बाद आर माधवन का अनदेखा लुक शेयर किया है. जिसे देख उनके फैंस का दिमाग घूम गया है.
रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, इस फिल्म से अब आर माधवन का लुक भी सामने आ गया है. कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक शेयर किया था. आर माधवन को इस लेटेस्ट पोस्ट में कर्म के सारथी के रूप में दिखाया गया है.
फैंस को हैरान कर रहा आर माधवन का ‘धुरंधर’ लुक
वायरल हो रहे इस पोस्टर में आर माधवन का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है. इस लुक में आर माधवन के सिर पर आगे से बाल गायब हैं.बात अगर उनके लुक की करें तो उन्होंने चश्मा पहना हुआ है, उनके पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है, कर्म का सारथी. इतना ही नहीं पोस्ट को शेयर करते हुअ ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को जारी किया जाएगा, इसके अलावा 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. माधवन का ये लुक फैंस का दिमाग घुमा रहा है कि आखिर वह इस बात किस नए अवतार में होंगे.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा लुक


