Sports

U19 World Cup: भारतीय ‘त्रिमूर्ति’ का कमाल, नेपाल को धूल चटा सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

हाइलाइट्स

भारत की ओर से उदय सहारन और सचिन ने खेली शतकीय पारी
अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है
भारत ने नेपाल को हराकर सुपर सिक्स के अपने दोनों मैच जीते

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अजेय है. उदय सहारन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने सुपर सिक्स के अपने दूसरे और आखिरी मुकाबले में नेपाल को 132 रन से हराकर शान से सेमीफाइनल में एंट्री मारी. सुपर सिक्स में टॉप 2 टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. भारत ने अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया. भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार 5वीं जीत है. भारत के 4 मैचों में 8 अंक हैं और वह ग्रुप 1 में पहले नंबर पर है.

भारत ने नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 297 रन बनाए. कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने 100 रन की पारी खेली वहीं सचिन दास (Sachin Das) 116 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी हुई. सचिन ने अपनी शतकीय पारी में 101 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के जमाए जबकि उदय ने 107 गेंदों पर 9 चौके उड़ाए. ओपनर आदर्श सिंह ने 21 रन की पारी खेली वहीं अर्शिन कुलकर्णी 18 रन बनाकर आउट हुए. प्रियांशू मोलिया ने 19 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया की इस जीत में ‘त्रिमूर्ति’ का अहम रोल रहा. बल्लेबाजी में जहां उदय और सचिन चमके वहीं गेंदबाजी में सौम्य पांडे ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया.

U19 World Cup: भारतीय बैटर्स ने साउथ अफ्रीका में गाड़े झंडे, सेंचुरी की कर दी बरसात, कप्तान ने भी मचाया हाहाकार

रोहित शर्मा को पहला शिकार बनाने के बाद पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज का आया रिएक्शन, कहा- वह दुनिया के…

सौम्य पांडे ने नेपाल की बैटिंग को झकझोरा
नेपाल की ओर से गुलशन झा ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 56 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए जबकि आकाश चंद के खाते में एक विकेट गया. भारत की ओर से रखे गए 298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 9  विकेट पर 165 रन पर ढेर हो गई. नेपाल की ओर से कप्तान देव खनल ने 33 रन बनाए वहीं ओपनर अर्जुन कुमल ने 26 रन का योगदान दिया. दीपक बोहरा 42 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत की ओर से सौम्य पांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.

भारतीय टीम ने यूं लगाया जीत का ‘पंच’
भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन से रौंदा. ग्रुप के तीसरे और अपने आखिरी मैच में भारत ने अमेरिका को 201 रन से धोया. इसके बाद सुपर सिक्स के पहले मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रन से पटखनी दी थी जबकि नेपाल को उसने 132 रन से हराया.

Tags: India under 19, Indian Cricket Team, Under 19 World Cup

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj