Late work in the operation of trains will not acceptable | ट्रेनों के संचालन में नहीं चलेगी लेटलतीफी
जयपुरPublished: Dec 09, 2022 10:47:40 pm
रेलवे ट्रेनों के संचालन में हो रही लेटलतीफी पर सख्त है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के गन्तव्य तक देरी से पहुंचने व यात्रियों को देरी से होने वाली देरी असुविधा के लिए रेलवे ट्रेनों के संचालन समय पालन की मॉनिटरिंग करेगा।इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए बुधवार से समय पालन अभियान शुरू किया। अभियान के तहत न केवल समय पालना की निगरानी की जाएगी बल्कि उसमें सुधार के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

रेलवे ट्रेनों के संचालन में हो रही लेटलतीफी पर सख्त है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के गन्तव्य तक देरी से पहुंचने व यात्रियों को देरी से होने वाली देरी असुविधा के लिए रेलवे ट्रेनों के संचालन समय पालन की मॉनिटरिंग करेगा।इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए बुधवार से समय पालन अभियान शुरू किया। अभियान के तहत न केवल समय पालना की निगरानी की जाएगी बल्कि उसमें सुधार के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।