पुलिस ने किया बाबा को गिरफ्तार, अचानक पता चली चौंकाने वाली सच्चाई, 42 साल बाद खुली पोल

सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर की खण्डार थाना पुलिस ने 42 साल से फरार एक खूंखार और शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. सवाई माधोपुर पुलिस के अनुसार जागा गैंग के साथ डकैती करने वाले एक आरोपी झण्डेगिरी को 42 साल बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने साल 1981 मे गांव तलावडा में जागा गैंग के साथ डकैती डाली थी. यहां खून खराबा कर सभी आरापी फरार हो गए थे. इस आरोपी ने एक व्यक्ति की हत्या को भी अंजाम दिया था.
तभी से ही आरोपी फरार होकर अपना नाम और पता बदल कर मध्य प्रदेश के मुरैने के गोसपुर गांव के आश्रम में रहता था. लंबे समय से आरोपी संत बाबा का वेश धारण कर फरारी काट रहा था. आरोपी ने अपना नाम, पता सब बदल लिया था. यहां तक की आधार कार्ड में भी अपनी पहचान छिपाने को लेकर गलत तथ्य दे रखे थे.
लंबे समय से था फरार
आरोपी का नाम साल 1985 में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक व्यक्ति की हत्या में आया था. इसके बाद वह अपने मामा के गांव सिद्धार्थ का पुरा में रहने लग गया. वहां से दो साल बाद वारंटी झण्डेगिरी गांव फउके का पुरा में रहने लग गया. झण्डेगिरी करीब 20 साल से मुरैना जिले के आश्रम पर रहने लग गया.
ये भी पढ़ें: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर इंंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के साथ ज्यादती, घर से निकाला, FIR दर्ज
फरवरी से टीम कर रही थी पीछा
SP हर्ष वर्धन अगरवाला के निर्देशन में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए खण्डार थानाधिकारी ईश्वर लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम वांरटी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. एसपी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिसकर्मी जुटे रहे. टीम फरवरी से आरोपी के संभावित जगहों पर तलाश कर रही थी. इस दौरान टीम ने मुखबिर और इंटेलीजेंस की सूचना इकठ्ठा की. पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर तकनीक का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद टीम ने स्वामी अर्जुन दयानानंद को गोसपुर से गिरफ्तार किया है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Sawai madhopur news
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 18:56 IST