Katrina Kaif rejected 4 big films Deepika Padukone became career | Katrina Kaif की वजह से दीपिका पादुकोण की चमकी किस्मत, कैटरीना ने ठुकराई थी ये 4 बड़ी फिल्में

Katrina Kaif Deepika Padukone Films: कैटरीना कैफ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और कई ऐसी फिल्में भी रही है जिसे उन्होंने ठुकराया और इस वजह से दीपिका पादुकोण के करियर में चार चांद लगा गया।
Goliyon Ki Raasleela: बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस का सपना होता है संजय लीला भंसाली के फिल्म की हिरोइन बनना। ऐसे में जब खुद संजय लीला अपनी फिल्म गोलियों की रासलीला: राम लीला में कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन कैटरीना ने उन्हें मना कर दिया। कैटरीना की ठुकराई हुई फिल्म दीपिका पादुकोण के पास जा पहुंची और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
Bajirao Mastani: कैटरीना कैफ ने बाजीराव मस्तानी में कास्ट करने से मना कर दिया था। एक रिपोर्टस के मुताबिक कैटरीना कैफ को संजय लीला भंसाली अपने ऐतिहासिक ड्रामा, बाजीराव मस्तानी में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से कैट ने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया और एक बार फिर इस फिल्म ने दीपिका के करियर में चार चांद लगा दिया।