The Kapil Sharma Show: नए प्रोमो में कपिल शर्मा से मस्ती करते दिखे सुदेश लहरी, देखें VIDEO

नई दिल्ली. टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) ऑडियंस को हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मेकर्स अब तक इसके कई वीडियो और प्रोमो जारी कर चुके हैं. अब तक जारी हुए प्रोमो से पता चल गया है कि प्रीमियर एपिसोड में अजय देवगन और अक्षय कुमार की ग्रैंड एंट्री होगी. इसमें दोनों एक्टर अपनी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘बेल बॉटम’ की प्रमोशन के लिए आएंगे.
‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) रिलीज हो चुकी है, इसलिए अजय देवगन शो से जल्दी चले जाएंगे और बाद में फिल्म ‘बेल बॉटम’ की अन्य कास्ट हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी शो का हिस्सा बनेंगे. मेकर्स ने इससे जुड़ा एक प्रोमो शेयर हाल ही में शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार के साथ वाणी और हुमा को देखा जा सकता है.
इस नए प्रोमो में सुदेश लहरी और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बीच बांसुरी को लेकर मजेदार नोंक झोक होती है. जिसे देखने और सुनने के बाद फिल्म का कास्ट समेत ऑडियंस में बैठे लोग भी जोर-जोर से हंस पड़ते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि सुदेश लहरी बांसुरी को होटों पर लगाकर गाना गा रहे हैं. तभी कपिल उन्हें टोकते हैं.
कपिल शर्मा कहते हैं,”ये कर रहे हो आप? बांसुरी तो बज नहीं रही.” इस पर सुदेश कहते हैं, “मैं कोई जाकिर हुसैन थोड़ी ना हूं.” इस पर कपिल प्रतिक्रिया देते हैं, “जाकिर हुसैन बांसुरी थोड़े न बजाते थे.” इस पर सुदेश लहरी कहते हैं,”यार!! उनसे नहीं बजती, तो मेरे से कैसे बजेगी. ये क्या बात हुई.”
कपिल शर्मा फिर कहते हैं, “फिर आप ऐसी चीजों को रखते क्यों हैं, जिनका काम कोई काम नहीं है.” फिर सुदेश लहरी जवाब देते हैं, “आपने बहुत सारी चीजें रखी हैं, जिनका कोई काम नहीं है. सोफे पर रखी हुई है वो चीज.” दरअसल, सुदेश ये कहते हुए अर्चना पूरन सिंह की तरफ इशारा करते हैं. इसके बाद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.