महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी झारखंड में बिजली कटौती से नाराज, सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी झारखंड में बिजली की किल्लत से काफी परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर राज्य में बिजली कटौती को लेकर सरकार से ही सवाल पूछ लिया. गर्मी के मौसम में बिजली की किल्लत होने से आम जनता तो परेशान होती है, साथ ही मशहूर हस्तियों पर भी इसका असर पड़ता है. साक्षी भी बिजली कटौती से काफी परेशान हो गई हैं और उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया.
साक्षी धोनी ने झारखंड में बिजली संकट को लेकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि राज्य में इस तरह कई साल से बिजली की समस्या क्यों है. उन्होंने लिखा, ‘झारखंड की एक टैक्सपेयर होने के नाते मैं यह जानना चाहती हूं कि राज्य में पिछले कई साल से बिजली संकट क्यों है? हम जिम्मेदारी के साथ यह सुनिश्चित करके अपनी भूमिका निभा रहे हैं कि ऊर्जा की बचत करें!’
इसे भी देखें, न गेंद बल्ले से लगी, न ही lbw…अंपायर ने फिर कैसे दिया आउट? बेन स्टोक्स भी Video देखकर हैरान
साक्षी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना-अपना हाल भी बताया है. एक यूजर ने लिखा, गर्मी में बिजली ना होना तो पूरे देश में है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह तो तमिलनाडु में भी हो रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘साक्षी जी, आप ही नहीं, पूरा झारखंड बिजली कटौती से परेशान है.’

साक्षी धोनी ने बिजली कटौती को लेकर राज्य सरकार से ही सवाल पूछ लिया.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल आईपीएल के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ हैं. वहीं, साक्षी रांची में अपने परिवार के साथ रह रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस सीजन में धोनी के बजाय रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं. चेन्नई ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और उसे 6 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Jharkhand news, Ms dhoni, Sakshi dhoni