Weather Forecast : Cyclone Biparjoy will enter Rajasthan tomorrow, Administration Alert | राजस्थान में कल दोपहर बाद होगी तूफान बिपरजॉय की एंट्री, प्रशासन अलर्ट पर, जानें जिलों का अपडेट
जयपुरPublished: Jun 15, 2023 09:08:33 pm
Rajasthan weather update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की शुक्रवार दोपहर बाद राजस्थान में एंट्री होगी। एंट्री से 36 घंटे पहले ही तूफान का असर प्रदेश के कई इलाकों में दिखा। कई जिलों में तेज बरसात हुई, वहीं कुछ में बादल छाए रहे।
Rajasthan weather update : फाइल फोटो
Rajasthan weather update : जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की शुक्रवार दोपहर बाद राजस्थान में एंट्री होगी। एंट्री से 36 घंटे पहले ही तूफान का असर प्रदेश के कई इलाकों में दिखा। कई जिलों में तेज बरसात हुई, वहीं कुछ में बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट हुई। प्रदेश में तूफान कुछ कमजोर होकर (डीप डिप्रेशन में बदलकर) प्रवेश करेगा। इसका असर 19 जून तक बना रहेगा। सर्वाधिक असर 17 जून को रहने के आसार हैं। उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आस-पास के कुछ जिलों में तूफान का असर अपेक्षाकृत कम रहेगा। वहीं ज्यादातर जिलों में अलग-अलग समय पर तूफान का असर रहेगा। जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, पाली में तूफान का सर्वाधिक असर रहने का आशंका है। आपदा राहत के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।