No Plastic: धौलपुर जिला परिषद कार्यालय की अनोखी पहल, बैन हुआ प्लास्टिक का प्रयोग

धौलपुर. पर्यावरण संरक्षण के संदेश का सबसे बड़ा अभिप्राय धौलपुर में जिला परिषद कार्यालय बनकर उभरा है. जिसने अपने आप को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त कर एक अच्छी पहल की शुरूआत करने के साथ ही लोगों को बड़ी सीख देने का कार्य किया है. इस नवाचार के पीछे जिला परिषद सीओ अवहद निवृत्ति सोमनाथ का बड़ा योगदान है. जिन्होंने जिला परिषद कार्यालय में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णता रोक लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का एक नया फॉर्मूला कार्मिकों दिया. जिसकी पालना कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहे है.
प्लास्टिक मुक्त बनाने की एक नई पहलजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवहद निवृत्ति सोमनाथ ने बताया कि कार्यालय को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की एक नई पहल शुरू की गई. जिससे पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखा जा सके. जिला परिषद के कर्मचारियों को प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ भी दिलाई गई. वही कार्यालय आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने के लिए जागरूक करने का आदेश दिया गया.
कार्यालय में प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित इस काम की शुरूआत सबसे पहले मेरे चैम्बर से की गई. प्लास्टिक की पानी की बोतल के स्थान पर कांच की बोतल का इस्तेमाल शुरू किया गया. इस नियम को पूरे कार्यालय में लागू किया गया. अब जिला परिषद के सभी कर्मचारी पानी पीने के लिए कांच की बोतल का उपयोग करते है. कार्यालय आने वाले उच्च अधिकारियों को भी कांच की बोतल दी जाती है. प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कार्यालय में पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया है. प्लास्टिक निर्मित सामग्री कार्यालय में लेकर आने पर पूरी तरह मनाही है.
जीवन में प्राकृतिक वस्तुओं का करें इस्तेमालकार्यालय की सभी बैठकों में पानी पाने के लिए कांच की बोतल दी जाती है. गर्मियों के सीजन में हम मिट्टी की बोतल का उपयोग करेंगे. जो पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कुंभकार समाज के लोगों के रोजगार का एक अच्छा साधन बनेगा. इसी क्रम में धौलपुर का जिला परिषद कार्यालय प्रयासरत है. हमारी अन्य सरकारी कार्यालयों और आम लोगों से अपील है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचे और दैनिक जीवन में प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल करने की आदत डालें.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 23:39 IST