Entertainment
अमिताभ बच्चन संग काम कर 2 बार रोई हीरामंडी स्टार, बोलीं- ‘मैं ये भी नहीं बता सकती कि ये कितना पागलपन था..’

04
अदिति ने आगे कहा, ‘उनकी उदारता ने मुझे फिर से रुला दिया था और मेरे मन में आया कि यह बहुत कमाल की बात है. इतने सालों तक काम करने के बावजूद भी आप एक्साइटेड हैं और आप अपने छोटे को-स्टार की मदद करना चाहते हैं.’अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने पूरी भावनाओं के साथ, पूरे दिल से, उसी तरह मेरे लिए दोबारा सीन किया, जैसे उन्होंने अपने लिए किया था.’ बकौल अदिति अमिताभ बच्चन बहुत उदार और दयालु हैं.