Rajasthan
Rahul Gandhi said, ‘So far three pairs of shoes have worn out’ | राहुल गांधी बोले, ‘भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं’
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 11:57:12 pm
अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी से जब एंकर ने पूछा कि आप अब तक कितने कदम चले हैं तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे कितने कदम चले हैं।

राहुल गांधी बोले, ‘भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं’
अरविंद पालावत/जयपुर। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी से जब एंकर ने पूछा कि आप अब तक कितने कदम चले हैं तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे कितने कदम चले हैं। लेकिन, यह जरूर पता है कि अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं। दो जोड़ी जूते टूट चुके हैं और तीसरी जोड़ी भी घिस चुकी है। उन्होंने बताया कि यात्रा रोजाना करीब 35 किलोमीटर चलती है।