Sushant Singh Rajput Sister Meetu Singh On Alia Bhatt Ranbir Kapoor Film Brahmastra | ‘Sushant Singh का ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को बर्बाद…’, Alia-Ranbir की फिल्म पर बहन Meetu Singh ने कसा तीखा तंज!

इसके बाद बॉलीवुड लोगों के नीशाने पर बना हुआ है। लगो लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन ने भी एक पोस्ट किया है, जिसमें वो लिखती हैं ‘सुशांत का ब्रह्मास्त्र इस बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए काफी है। बॉलीवुड हमेशा लोगों पर राज करना चाहता था’।
‘मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी…’, Shah Rukh Khan को लेकर Swara Bhasker का बड़ा बयान; फैंस को नहीं आएगा रास
मीतू आगे लिखती हैं ‘आपसी सम्मान और विनम्रता दिखाने के लिए कभी नहीं रुकता। हम ऐसे लोगों को अपने देश का चेहरा कैसे बना सकते हैं जिनकी मोरल वैल्यूज इतनी ज्यादा हैं। ढोंग करके जनता का दिल जीतने की उनकी कोशिश बेकार हो चुकी है। क्वॉलिटी और मोरल वैल्यूज ही ऐसी चीजें हैं, जो प्रशंसा और इज्जत पा सकेंगी’।
मीतू सिंह का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उनके इस पोस्ट से सुशांत के फैंस भी फिर से एक्टिव हो चुके हैं। उनके पोस्ट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस कमेंट्स में #justiceforsushantsinghrajput लिख रहे हैं, तो कई लोग #boycottbollywood लिखकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
पुलिस की गोली से 24 साल के रैपर Chris Kaba की मौत! संदिग्ध समझ कर की लापरवाही?