‘विराट के साथ मेरी जंग…’ किंग कोहली पर क्या बोल गए मिचले स्टार्क? जल्द होंगे आमने सामने

नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुल कर कहा है कि वह इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों क्रिकेटर एक बार फिर आमने-सामने होंगे.
स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैं विराट कोहली के साथ अपनी जंग का पूरा लुत्फ उठाता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हम दोनों के बीच कुछ अच्छे मुकाबले हुए हैं. मैं उसे एक या दो बार आउट करने में सफल रहा और इसमें कोई संदेह नहीं कि उसने मेरे खिलाफ काफी रन बनाए हैं. इसलिए यह हमेशा अच्छा मुकाबला होता है जिसका हम दोनों पूरा आनंद लेते हैं.’’
AUS vs ENG: लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज में कौन आगे?
कोहली और स्टार्क ने 19 पारियों में एक दूसरे का सामना किया है और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट प्रारूप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ प्रभावशाली रहे हैं. अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टार्क की तेज गति के खिलाफ 59.00 की औसत से 291 रन बनाए हैं. स्टार्क विराट कोहली को सिर्फ 4 बार पवेलियन भेजने में कामयाब हुए हैं.
भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. जहां उन्हे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. यह सीरीज़ 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी. अगले चार मैच एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. फिलहाल भारतीय टीम की नजर बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज़ पर है. जो 19 सितंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट खेला चेन्नई में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ 107 टेस्ट मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 32 मैच जीते हैं.
Tags: Mitchell Starc, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 09:23 IST