फ्री में राजस्थान सरकार दे रही है इलेक्ट्रिक चाक, जानें किसे मिलेंगीं ये मशीनें ..ऐसे करें आवेदन

भीलवाड़ा – दीपावली पर मिट्टी के दीपक की सबसे ज्यादा डिमांड होती है लेकिन आजकल बाजार में आने वाले चीनी आइटमों ने मिट्टी के दीपक की डिमांड को कम कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी से काम करने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए, व प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार ने अनूठा कदम उठाया है.
सरकार मिट्टी से काम करने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में एक हजार लोगों को इलेक्ट्रिक चाक और माटी गूंथने की मशीन फ्री देगी. इनको लॉटरी से चुना जाएगा. माटी कला कार्य से जुड़े विशेष योग्यजन, अविवाहित, तलाकशुदा, बेवा, अकेली महिला और 5 व उससे ज्यादा लोगों के ग्रुप को प्राथमिकता दी जाएगी. यह मशीनें श्रीयादे माटी कला बोर्ड देगा, और इसके लिए जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे हैं.
यह लोग कर सकते हैं आवेदन – आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए. इससे पहले किसी भी सरकारी योजनाओं में से बिजली से चलने वाली चाक या मिट्टी गूंथने की मशीन नहीं ली हो. आवेदक के पास पहले से खुद की या दूसरी योजना में प्राप्त विद्युत चालित चाक है तो अकेली मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदक को दस दिन की ट्रेनिंग लेनी जरूरी होगी. इसके लिए जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि जरूरी होंगे.
आवेदक की यह हैं श्रेणी –केवल विद्युत चालित चाक के लिए , केवल मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए 5 या अधिक लोगों का समूह या केवल मिट्टी गूंथने की मशीन के लिए अकेला आवेदक, या विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन दोनों हो.
इन लोगों को पहले चुना जाएगाआवेदन करने वालों में पहले दिव्यांग, या अकेला व्यक्ति, परित्यक्ता, विधवा महिला, या 5 या अधिक लोगों का समूह को चुना जाएगा. आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-मित्र या अन्य इंटरनेट कियोस्क कैफे और खुद से ही घर पर इंटरनेट के जरिए किया जा सकता है. आवेदन पत्र स्वयं तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, राजपत्रित अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, उद्योग प्रसार अधिकारी किसी एक से सत्यापित ही एक्सेप्ट किया जाएगा. बोर्ड की ओर से तय टाइम में ऑनलाइन मिले आवेदनों में से 1000 मशीनों के लिए पात्र आवेदकों का जिलेवार व संभागवार प्राथमिकता दी जाएगी. और उनकी श्रेणी के अनुसार लॉटरी से चयन किया जाएगा.
Tags: Bhilwara news, Government of Rajasthan, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 18:14 IST