हार से टीम इंडिया में हाहाकार, मुंबई टेस्ट से पहले बुलाए गए 35 गेंदबाज, बल्लेबाजों को कराएंगे नेट में प्रैक्टिस
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली दो लगातार हार ने हर तरफ हंगामा मचा दिया है. टीम इंडिया ने ना सिर्फ टेस्ट सीरीज गंवाई बल्कि उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. तीसरे टेस्ट से 2 दिन पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने बुधवार को वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए 35 नेट गेंदबाजों को बुलाया जिनमें अलग अलग तरह के स्पिनर शामिल हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि टीम प्रबंधन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) से अनुरोध किया है कि वे 2 दिन के ब्रेक के बाद भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट गेंदबाजों को अनुमति दें. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पहले ही बेंगलुरु और पुणे में हार के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हार चुकी है. भारत क्लीन स्वीप से बचने के लिए बेताब है और उसने तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए एक टर्निंग पिच की मांग भी की है.
टीम प्रबंधन ने पहले ही सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया था कि टेस्ट से पहले कोई वैकल्पिक प्रशिक्षण नहीं होगा, यह सभी के लिए अनिवार्य होगा. एक्ट्रा नेट गेंदबाजों को बुलाने का अंतिम समय का अनुरोध विशेष रूप से स्पिनरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लिया गया है. न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया था. पुणे में बाएं हाथ के स्पिनर ने 13 विकेट झटके थे.
12 साल में पहली बार घर पर हारा भारत
टेस्ट सीरीज में पिछले 12 साल से भारतीय टीम को घर पर हार नहीं मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम भी भारत में 35 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत थी. 68 साल में पहली बार कीवी टीम को भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज में जीत मिली है.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 05:46 IST