Rajasthan
fbs members get fit with aqua zumba | एक्वा ज़ुंबा से fbs मेंबर्स हुए फिट
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 07:05:24 pm
एक्वा ज़ुंबा हमारी बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ, मसल पॉवर, को बड़ाता है और साथ ही हमे और फिट रखता है। यह एक मज़ेदार फिटनेस फॉर्म है जो की पानी और डांस का कॉम्बिनेशन टोनिंग एंड स्ट्रेंथ के लिए यूज़ होता हैं ।
एक्वा ज़ुंबा से fbs मेंबर्स हुए फिट
फिट बॉडी एंड सोल ने अपने मेंबर्स के लिए समर फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन किया । fbs समय समय पर मेंबर्स के लिये स्पेशल फिटनेस सेशंस ऑर्गनाइज़ करता रहता है।
फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया मौसम को देखते हुए एक्वा ज़ुंबा ऑर्गनाइज़ किया । से-स्कीम स्तिथ 8 स्टेप्स के स्विमिंग पूल में, जयपुर के जाने माने ज़ुंबा ट्रेनर समर सिंह ने अपनी टीम के साथ मस्त सा १ घंटे का फिटनेस डांसिंग सेशन करवाया ।