23.75 करोड़ की लगी बोली, मिली मनपसंद टीम, ऑक्शन से पहले कोच को बोला था प्लीज मुझे टीम में ले लो…
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन फ्रेंचाईजी टीम ने पैसा दिल खोलकर लुटाया. ऋषभ पंत टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं श्रेयस अय्यर लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. युजवेंद्र चहल भारत के सबसे महंगे स्पिनर बन गए तो वहीं वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने मोटी रकम देकर टीम में वापस ले लिया. कमाल की बात यह है कि ऑक्शन से पहले उनको रिलीज कर दिया गया था और वो कोच को वापस टीम में लेने की गुजारिश करके आए थे.
मेगा ऑक्शन के पहले दिन जिन खिलाड़ियों की किस्मत चमकी उसमें सबसे पहला नाम अगर वेंकटेश अय्यर का लिया जाए तो सही होगा. जिस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रिटेन नहीं किया था उसे ही मोटी रकम देकर अपने साथ दोबारा से जोड़ने का फैसला लिया. मेगा ऑक्शन में टीम की तरफ से थिंक टैंक ने 23 करोड़ 75 लाख की ऊंची बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में वापस से शामिल कर लिया.
कोच से कहा था प्लीज मुझे वापस ले लोमेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम में शामिल होने के बाद जियो सिनेमा से वेंकटेश अय्यर ने बात करते हुए खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने उनको रिटेन नहीं किया तो वो दुखी हुए थे. वेंकटेश बोले, “मेगा ऑक्शन से पहले जब रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं था तो तकलीफ हुई थी. हालांकि ऐसा होता रहता है क्योंकि इससे पहले मुझे पिछले सीजन में रिटेन भी किया जा चुका था.”
आगे अय्यर ने कहा, “कुछ दिन पहले ही मैंने टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जो भोपाल टीम को भी कोचिंग देते हैं उनको कहा था सर मुझे टीम में वापस ले लीजिए ना. मैं कोलकाता की तरफ से खेलना चाहता हूं. देखिए मेरी चाहत पूरी हो गई.”
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:34 IST