अब सरकारी स्कूलों के बच्चों का भी पूरा होगा डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना, फिजिक्सवाला देगा फ्री कोचिंग!

Last Updated:November 08, 2025, 17:28 IST
Sikar News Hindi : राजस्थान के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नीट और जेईई की तैयारी का सपना होगा सच. शिक्षा विभाग ने फिजिक्सवाला के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग ले सकेंगे. यह पहल ग्रामीण बच्चों के लिए सुनहरा मौका साबित होगी.
सीकर : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में अब विद्यार्थियों के लिए नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सपना हकीकत होने जा रहा है. अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे निःशुल्क नीट और जेईई की तैयारी कर सकेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने फिजिक्सवाला के साथ एमओयू साइन किया है. यह निःशुल्क सुविधा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे गरीब परिवार के छात्र और छात्राएं भी नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को कर सकेंगे.

इस एमओयू के तहत प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल और अन्य राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा सकेंगे. विद्यार्थी मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई कर पाएंगे और अपनी सुविधा के अनुसार लेक्चर देख सकेंगे. इस योजना के तहत स्टूडेंट्स स्कूल और घर दोनों जगहों पर विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं

फिजिक्सवाला संस्था के तहत रोजाना विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी. ये कक्षाएं इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगी. ऐसे में विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो सकते हैं. इससे छात्रों को विषयों को समझने में भी आसानी होगी. जानकारी के अनुसार, विद्यार्थियों को निःशुल्क फिजिक्सवाला ऐप पर एक्सेस मिलेगा, जिसमें वीडियो लेक्चर, नोट्स, प्रश्नोत्तरी और अभ्यास सामग्री उपलब्ध रहेगी, जिससे उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मजबूत होगी.

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल और फिजिक्सवाला के चीफ एडवाइजर प्रवीण प्रकाश ने मिलकर इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. यह समझौता राज्य में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे उन विद्यार्थियों को काफी अधिक फायदा होगा जो बड़े शहरों में जाकर नीट और जेईई जैसी महंगी एंट्रेंस एग्जामो को तैयारी नहीं कर पाते हैं.

इस योजना की देखरेख जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा की जाएगी. जो, विद्यार्थी नीट और जेईई की तैयारी में रुचि रखते है उन्हें मौका दिया जाएगा. अधिकारियों द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को तकनीकी या अध्ययन संबंधी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. फिजिक्सवाला की तरह से नियमित टेस्ट, अभ्यास सामग्री और मूल्यांकन की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे उनकी तैयारी और भी अच्छे से हो सके.

एमओयू के तहत फिजिक्सवाला संस्था अगले दो वर्षों में करीब तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शैक्षणिक संसाधन विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगी. इसमें 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप की तैयारी और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए नीट-जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी शामिल होगी. इससे न केवल नीट-जेईई जैसे स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा बल्कि छोटे बच्चे भी इनके लिए तैयार हो सकेंगे.

शिक्षा विभाग का मानना है कि यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच शिक्षा के स्तर को संतुलित करने में मील का पत्थर साबित होगी. अब गांवों के छात्र भी महानगरों के विद्यार्थियों की तरह कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे. यह कदम शिक्षा में समान अवसर देने और राज्य में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक प्रयास है. इस योजना से पढ़ाई में रुचि रखने वाले विद्यार्थी स्कूल के अलावा घर पर भी आसानी से पढ़ सकेंगे.
First Published :
November 08, 2025, 17:28 IST
homerajasthan
सरकारी स्कूलों के बच्चों का सपना सच, फिजिक्सवाला देगा फ्री नीट-जेईई कोचिंग!



