आईपीएल 2025: शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ की वापसी की उम्मीदें बढ़ीं | Shardul Thakur Shivam Mavi Prithvi Shaw may Return in IPL 2025 unsold players

Last Updated:March 19, 2025, 09:17 IST
IPL 2025: किसी एक खिलाड़ी की चोट अक्सर दूसरे के लिए वरदान साबित होती है. आईपीएल 2025 में भी यह बात सच होने जा रही है. खिलाड़ियों की चोट शार्दुल ठाकुर से लेकर पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल में वापसी के रास्ते खोल सकती…और पढ़ें
शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
हाइलाइट्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.लीग शुरू होने से पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं.चोटिल खिलाड़ियों की जगह हो सकती है पृथ्वी शॉ और शार्दुल की वापसी.
नई दिल्ली. किसी एक खिलाड़ी की चोट अक्सर दूसरे के लिए वरदान साबित होती है. एक बार फिर यह बात सच होने जा रही है. आईपीएल 2025 शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं लेकिन इसके कम 10 खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. एक खिलाड़ी ने नाम भी वापस ले लिया है. खिलाड़ियों की चोट और नाम वापस लेना शार्दुल ठाकुर से लेकर पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल में वापसी के रास्ते खोल सकती है. ये दोनों क्रिकेटर आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
पृथ्वी शॉ जैसे आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले कई खिलाड़ियों की बैकडोर से एंट्री हो सकती है. पृथ्वी शॉ पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने के चलते इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. नवंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में पृथ्वी शॉ पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पृथ्वी शॉ दिल्ली में फिर लौट सकते हैं. इसकी वजह इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का टीम से नाम वापस लेना है. हैरी ब्रूक के हटने से दिल्ली में एक बैटर की जगह खाली हो गई है.
कोहली-धोनी-रोहित… 10 प्लेयर जो पहले आईपीएल से 2024 तक हर एडिशन में खेले, 8 इस बार भी उतरेंगे मैदान पर
विराट कम छक्के लगाते हैं? दूर कर लीजिए गलतफहमी! इस साल रोहित का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं किंग कोहली
शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी की स्थिति भी पृथ्वी शॉ जैसी ही है. पिछले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल की आईपीएल 2025 में खेलने की उम्मीद टूट गई थी. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई गेंदबाजों के चोटिल होने से शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी की उम्मीद फिर जाग गई है.
शार्दुल ठाकुर के लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वजह- इस टीम के तीन गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान चोटिल हैं. ये तीनों ही अभी बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब कर रहे हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स को अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलना है. अगर मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान तीनों ही टीम से तब तक नहीं जुड़ते तो शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है.
आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के लिए बाकायदा नियम बने हुए हैं. अगर किसी टीम का खिलाड़ी अनफिट रहता है तो उसका रिप्लेसमेंट लिया जा सकता है. यही नियम शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के लिए उम्मीद बन गया है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 09:17 IST
homecricket
पृथ्वी शॉ-शार्दुल ठाकुर की लगेगी लॉटरी! आईपीएल में बैकडोर से हो सकती है एंट्री