हार के बाद बदल गई पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर, टीम में आए अबरार, जमाल और गुलाम, क्लीनस्वीप का खतरा

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी गलती सुधारने की कोशिश की है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हार के बाद शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले 3 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने एक भी स्पिनर नहीं खिलाया था, जिसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था. अब पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले लेग स्पिनर अबरार अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा. मेजबान पाकिस्तान की टीम पर अब सीरीज में क्लीनस्वीप हार का खतरा है.
ऑलराउंडर आमिर जमाल (Aamir Jamal) को पीसीबी ने सीरीज से पहले बाहर कर दिया था, लेकिन अब उन्हें फिर टेस्ट स्क्वॉड में जगह दे दी है. हालांकि प्लेइंग इलेवन में वह जगह बना पाएंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पहले टेस्ट मैच के बाद अपने बेटे को देखने के लिए टीम को छोड़ चुके थे लेकिन उन्होंने फिर टीम ज्वाइन कर ली है जबकि टॉप ऑर्डर के तौर पर कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को टीम में जगह दी गई है.
‘हम अब लखनऊ में हैं’, IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर बने जहीर खान, गंभीर की जगह लेंगे
Unbreakable Paralympic Records: 32 गोल्ड, 46 मेडल, पैरालंपिक का महारिकॉर्ड किसके नाम, जिसका टूटना नामुमकिन
‘पहले टेस्ट मैच में हमसे गलती हुई’पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था. इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान के 9 में से 7 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस निर्णय को ‘संभवतः एक गलती’ बताया, लेकिन शान मसूद और सहायक कोच अजहर महमूद ने कहा कि यह निर्णय परिस्थितियों को देखने के बाद लिया गया था.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी.
Tags: Pakistan vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 18:18 IST