टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड… रोहित-कोहली भी नहीं कर सके

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप (T20 World cup 2024) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. लेकिन इसकी शुरुआत से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. दरअसल, हम बात कर रहे शॉन विलियम्स के बारे में. जिन्होंने ठीक विश्व कप से पहले टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद सीन ने संन्यास की घोषणा की. इसकी जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दी.
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपना यह निर्णय मैच के बाद अपने साथियों को बताया. बता दें कि शॉन ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 81 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 126 के औसत से 1691 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 48 विकेट अपने नाम किए हैं. साल 2006 में विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पहला मैच भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था.
शॉन विलियम्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल 166 दिन का समय बिताया. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम सबसे ज्यादा समय तक खेलने का रिकॉर्ड है. शाकिब अब भी एक्टिव हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इस मामले में सीन विलियम्स के आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं हैं. हालांकि, रोहित कुछ दिनों में विलियम्स को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप का हिस्सा नहीं है. 26 नवंबर 2023 को यूगांडा ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर उन्हें विश्व कप से बाहर कर दिया था.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:47 IST