World Cup के अहम मैच से बाहर होगा बाबर का दोस्त, एशिया कप से खराब प्रदर्शन जारी, खतरनाक गेंदबाज को मिलेगी जगह

नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के अहम मैच में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपनी प्लेइंग-XI में बड़ा बदलाव कर सकती है. उप-कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान वर्ल्ड कप में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. एशिया कप 2023 में भी उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठे थे. ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ शादाब की जगह लेग स्पिनर उसामा मीर को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं. पिछले मैच में उसे टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी हार मिली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 में से एक ही मैच जीत सकी है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम रहने वाला है.
लेग स्पिनर शादाब खान की बात करें, तो वर्ल्ड कप 2023 में अब तक वे 2 ही विकेट ले सके हैं. बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. शादाब 34 रन ही बना सके हैं. 27 साल के उसामा मीर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 8 वनडे खेला है. 35 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. 43 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 5.43 की है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट के 48 मैच में 74 विकेट झटक चुके हैं. 23 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यानी लिस्ट- ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा है. ऐसे में उसामा कंगारू टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
इमाम पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक तीनों मैच में उतरे और वे अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस दौरान उन्होंने 15, 12 और 36 रन बनाए हैं. वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. बाबर आजम अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 50 रन बनाने में सफल रही. वहीं विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान बेहतरीन फॉर्म में है. वे 3 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे 200 से अधिक रन बना चुके हैं. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वे नई गेंद से टीम को विकेट नहीं दिला पा रहे हैं.
हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे, देने पड़ सकते हैं इंजेक्शन, जानें पूरी हेल्थ अपडेट
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
.
Tags: Australia, Babar Azam, Shadab Khan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 11:54 IST