Sports

T20 वर्ल्‍ड कप में इस बॉलर का है राज, औसत-इकोनॉमी बेजोड़, 2 बार ले चुका सबसे ज्‍यादा विकेट

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आयोजन की तारीख नजदीक आते ही विजेता टीम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. टी20 वर्ल्‍डकप के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ 1 जून को अमेरिका और कनाडा के मुकाबले से होगा. टूर्नामेंट के अब तक के 8 सीजन में भले ही एशिया से बाहर की टीमें 5 बार चैंपियन बनी हैं लेकिन बॉलिंग और बैटिंग, दोनों ही डिपार्टमेंट में एशियन प्‍लेयर्स की धूम रही है. टूर्नामेंट के टॉप 5 बैटर्स में एशिया के 4 प्‍लेयर हैं .बॉलिंग डिपार्टमेंट में तो इनका दबदबा इस कदर है और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलरों में सभी एशिया से हैं.

T20 World Cup में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटरों में विराट कोहली (1141 रन) पहले, महेला जयवर्धने (1016 रन) दूसरे, क्रिस गेल (965 रन) तीसरे, रोहित शर्मा (963 रन) चौथे और तिलकरत्‍ने दिलशान (897 रन) पांचवें स्‍थान पर हैं. इसी तरह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में शाकिब अल हसन (47 विकेट) पहले, शाहिद अफरीदी (39 विकेट) दूसरे, लसिथ मलिंगा (38 विकेट) तीसरे, सईद अजमल (36 विकेट) चौथे और अजंता मेंडिस पांचवें और उमर गुल छठे स्‍थान पर हैं. मेंडिस और गुल दोनों के 35-35 विकेट हैं लेकिन बेहतर बॉलिंग औसत श्रीलंकाई स्पिनर को गुल से ऊपर रखा गया है. बॉलरों का यह दबदबा यहीं खत्‍म नहीं होता.अगले दो स्‍थानों पर भी एशिया के आर. अश्विन (32 विकेट) और वानिंदु हसरंगा (31 विकेट) का कब्‍जा है. इन बॉलर्स पर नजर डालें तो एक बात साफ तौर पर समझी जा सकती है कि टी20 वर्ल्‍डकप में स्पिन बॉलर्स के तेज बॉलर्स पर वर्चस्‍व के बीच श्रीलंकाइयों ने खास छाप छोड़ी है. इन बॉलरों में महज दो (लसिथ मलिंगा और उमर गुल) तेज गेंदबाज हैं.

T20 वर्ल्‍ड कप 2014 में टीम इंडिया की जर्नी की वर्ल्‍ड कप 2023 से है खास समानता, आप भी चौंक जाएंगे!

औसत, इकोनॉमी और स्‍ट्राइक रेट में हसरंगा का जलवा

ICC T20 World Cup, T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Wanindu Hasaranga, Sri Lanka cricket team, cricket, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, वानिंदु हसरंगा, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट, क्रिकेट

बॉलर्स की इस ‘रेस’ में विकेटों के मामले में भले ही बांग्‍लादेशी शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं लेकिन बॉलिंग औसत, इकोनॉमी और स्‍ट्राइक रेट (पैमाना 25 या इससे अधिक विकेट) में कोई भी श्रीलंका के रिस्‍ट स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के आसपास नहीं है. टी20 वर्ल्‍डकप 2021 और 2022 में खेले इस लेग ब्रेक बॉलर ने महज 16 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. मजे की बात यह है इस दौरान उनका कोई 4 या 5 विकेट हॉल नहीं है. यह उनके हर मैच में शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.

यही नहीं, हसरंगा ने ये विकेट 11.45 के औसत, 5.81 की इकोनॉमी और 11.80 के स्‍ट्राइक रेट से लिए हैं. उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍डकप के अपने हर विकेट के लिए 11 से कुछ अधिक रन दिए हैं, प्रति ओवर 6 रन से कम खर्च किए हैं और लगभग हर 12 बॉल पर विकेट लिया है. बैट्समैन गेम कहे जाने वाले टी20I में हर ओवर में छह से कम रन देना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है. वेस्‍टइंडीज के सैमुअल बद्री (5.52 इकोनॉमी) और दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया (बॉलिंग औसत 9.90, इकोनॉमी 5.37 और स्‍ट्राइक रेट 11.05) जरूर इस मामले में हसरंगा से बेहतर हैं लेकिन इन दोनों ने न सिर्फ हसरंगा से कम ओवर फेंके हैं बल्कि ये न्‍यूनतम 25 विकेट के पैमाने पर भी खरे नहीं उतरते.

ICC T20 World Cup, T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Wanindu Hasaranga, Sri Lanka cricket team, cricket, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, वानिंदु हसरंगा, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट, क्रिकेट

दोनों ही बार सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहेहसरंगा ने अब तक 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में भाग लिया है और इन दोनों में ही वे सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने थे. संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने 8 मैचों में 9.75 के औसत, 5.20 की इकोनॉमी और 11.2 के स्‍टाइक रेट से 16 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 3/9) लिए थे जबकि 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्‍डकप के 8 मैचों में 13.26 के औसत, 6.41 की इकोनॉमी और 12.4 के स्‍टाइक रेट से 15 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 3/8). यही नहीं, हसरंगा टी20 वर्ल्‍डकप के 16 मैचों में 126.31 के स्‍ट्राइक रेट से 144 रन भी बना चुके हैं. इस दौरान 71 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

बैटर जिसने 35 वर्ष में किया टेस्‍ट डेब्यू, रचा था इतिहास, ब्रेडमैन के बाद औसत में दूसरे नंबर पर

26 साल के हसरंगा के टी20I के बॉलिंग रिकॉर्ड भी बेहद प्रभावशाली हैं. अब तक 65 टी20I में उन्होंने 15.56 के औसत से 104 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 4/9) हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.84 और स्‍ट्राइक रेट 13.6 का रहा है. दो बार वे पारी में चार विकेट ले चुके हैं. हसरंगा दुनिया के उन चुनिंदा बॉलर्स में हैं जो ODI और टी20I,  दोनों में हैट्रिक ले चुके हैं. टी20 फॉर्मेट की हैट्रिक तो उन्‍होंने वर्ष 2021 के ही टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी. टी20I में दो अर्धशतकों की मदद से 650 रन (स्‍ट्राइक रेट 130.52) भी वे बना चुके हैं.

T20 वर्ल्‍डकप: जो टीम कभी विजेता नहीं बनी,उसी के नाम सबसे ज्‍यादा 200+ स्‍कोर

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में श्रीलंका के कप्‍तान हैं हसरंगास्‍टार स्पिनर हसरंगा को टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में श्रीलंका टीम का कप्‍तान बनाया गया है. वे हाल ही में एड़ी की चोट से उबरे हैं. इस चोट के कारण उन्‍हें आईपीएल 2024 से हटना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिसंबर 2023 में हुई नीलामी में हसरंगा को 1.5 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था लेकिन चोट के कारण उन्‍हें बाहर होना पड़ा था. बता दें, श्रीलंका टीम वर्ष 2014 में भारत को हराकर टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बन चुकी है जबकि 2009 और 2012 में टीम को फाइनल में उसे क्रमश: पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: Cricket, Icc T20 world cup, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup, Wanindu Hasaranga

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 08:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj