कोटा: सेना की ट्रक के नीचे बैठा था यह खतरनाक जीव, रेस्क्यू के दौरान कर दिया हमला

कोटा: मानसूनी सीजन में तरह-तरह के जलीय और जंगली जानवर सड़कों और रिहायशी इलाकों की तरफ भगते हैं. कहीं अजगर निकल रहे हैं तो कहीं मगरमच्छ सड़कों पर टहल रहे हैं. राजस्थान के कोटा में एक ऐसी ही घटनाएं देखने को मिली. बीती रात और आज सुबह फारेस्ट विभाग की टीम ने कोटा के अलग-अलग इलाकों से दो मगरमच्छ रेस्क्यू किया. दोनों मगरमच्छों को सुरक्षित डैम में रिलीज कर दिया गया.
फॉरेस्ट कर्मी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 11 बजे के आसपास बोरखेड़ा इलाके में रेल विहार कॉलोनी में चार फीट लंबा मगरमच्छ आ गया. ये पत्थर के स्टॉक में टहल रहा था. मगरमच्छ को देख लोग दहशत में आ गए. वन विभाग की टीम को लोगों ने इसकी सूचना दी. लाडपुरा रेंजर की सूचना पर मौके पर जाकर 15 मिनट में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही.
फॉरेस्ट कर्मी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरी घटना आज सुबह 7 बजे के आसपास की है. आर्मी एरिया में हाड़ौती गेट के सामने 5 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ सेना के ट्रक के नीचे टायर के पास बैठा हुआ था. मौके पर मौजूद आर्मी के जवानों की उस पर नजर पड़ी. आर्मी के अधिकारी ने वन विभाग को सूचित किया. सूचना पर मौके पर जाकर मगरमच्छ को रस्सी के सहारे काबू किया गया. दो तीन बार मगरमच्छ छटपटाया और हमला करने की भी कोशिश की. करीब 15 मिनट में उस मगरमच्छ का रेस्क्यू आर्मी इलाके से कर लिया गया. दोनों मगरमच्छ को सुरिक्षत तऱीके से डैम में रिलीज कर दिया गया.
फॉरेस्ट कमी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में नहर व नालों में पानी बहाव के साथ मगरमच्छ बहकर खाली प्लॉटों में आ गए. गर्मी बढ़ने के साथ प्लाटों में पानी सूख रहा है. गर्मी के चलते मगरमच्छ बाहर निकलने लगे है. ज्यादातर ये रात के समय ही बाहर निकल रहे है. रेस्क्यू में राजपाल,सुनील पंकज, हरिप्रकाश, अमजद खान वन कर्मी शामिल रहे जिन्होंने दोनों मगरमच्छों का रेस्क्यू कर सुरक्षित पूर्वक डैम में रिलीज कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 20:12 IST