Rajasthan
औषणीय गुणों से भरपूर है यह किचन मसाला, शुगर लेवल को करता है कंट्रोल
Medicinal Properties Of Bay Leaf: तेजपात औषधीय गुणों से भरपूर है. अपने स्वाद और खुशबू के चलते खाने के जायके को बढ़ा देता है. तेजपात में एंटी ऑक्साइड और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. तेजपात पाचन क्रिया को सुधारने के साथ काढ़े के तौर पर सेवन करने से सर्दी और जुकाम में लाभकारी होता है. इसके अलावा श्सुगर को कंट्रोल रखने में भी मददगार है.