लड़कियों के लिए खुद को सपर्मित कर दिया है यह शख्स, पहलवानों की नई पौध कर रहे तैयार, हर साल कराते हैं दंगल

Last Updated:March 29, 2025, 20:04 IST
Bharatpur Yaduveer Singh Women Wrestling Trainer: भरतपुर के रहने वाले यदुवीर सिंह नए पहलवानों की पौध तैयार कर रहे हैं. इसकी शुरूआत उन्होंने अपने घर की बेटियों और भांजियों से की. अब आस-पास की लड़कियां पर कुश्ती क…और पढ़ेंX
कुश्ती सिखाती महिला पहलवान
हाइलाइट्स
यदुवीर सिंह ने 230 से अधिक महिला पहलवान तैयार किए.भरतपुर में नि:शुल्क महिला कुश्ती प्रशिक्षण देते हैं.हर साल महिला दंगल का आयोजन करते हैं.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में महिला कुश्ती को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. पहलवानयदुवीर सिंह महिला कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित कर एक मिशाल पेश कर रहे हैं. पिछले 25 वर्षों से महारानी किशोरी बालिका व्यायामशाला में बेटियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. खास बात यह है कि यहां रहने और खाने की भी पूरी व्यवस्था मुफ्त में की जाती है. उनके मार्गदर्शन में अब तक 230 से अधिक महिला पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सरकारी नौकरियां हासिल कर चुकी हैं.
लड़कियों को देते हैं फ्री ट्रेनिंग
महिला कुश्ती को ओलंपिक में शामिल किए जाने के बाद यदुवीर सिंह ने अपनी बेटियों और भांजियों से ही इस पहल की शुरूआत की. यह पहल रंग लाया और धीरे-धीरे आस-पास की बेटियां भी कुश्ती में रुचि लेने लगी. प्रारंभ में उन्होंने अपने घर के गद्दों पर ही प्रशिक्षण देना शुरू किया, लेकिन अब सरकार और प्रशासन से भी सहयोग मिलने लगा है. उनके प्रयासों का परिणाम यह है कि आज अनेक बेटियां कुश्ती के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं. यदुवीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बेटियों को पहलवानी के लिए प्रेरित किया और उनके पोषण की भी व्यवस्था की. इस खेल में पोषण और अनुशासन का विशेष महत्व है. यहां प्रशिक्षित कई महिला पहलवान अब कोच के रूप में कार्य कर रही हैं.
हर साल दंगल का होता है आयोजन
यदुवीर सिंह ने बताया कि हर साल यहां महिला दंगल आयोजित किया जाता है. जिसमें देशभर से महिला पहलवान हिस्सा लेती हैं. यह दंगल न केवल प्रतियोगिता का मंच प्रदान करता है बल्कि महिला पहलवानों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है. इस आयोजन में कई नामी-गिरामी पहलवान और खेल प्रेमी शामिल होते हैं. जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. उनका सपना है कि और अधिक बेटियां आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें. वे मानते हैं कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. बस उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग की जरूरत है. उनकी पहल से भरतपुर और आस-पास के क्षेत्रों में महिला कुश्ती को एक नई दिशा मिली है. आज यदुवीर सिंह की इस पहल को समाज में विशेष सम्मान मिल रहा है. उनकी प्रेरणा से कई परिवार अपनी बेटियों को कुश्ती में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 20:04 IST
homesports
पहलवानों की नई पौध तैयार कर यदुवीर सिंह, 25 वर्षो से दे रहे फ्री ट्रेनिंग