इस छोटे से देश ने अमेरिका की नाक में किया दम, लगातार दूसरे टी20 में हराया, जीता सुपर ओवर
नई दिल्ली. नेपाल और अमेरिका (Nepal vs America) के बीच टी20 सीरीज खेली जी रही है. पहले टी20 मैच के बाद अमेरिका को लगातार दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सुपर ओवर में अमेरिका को नेपाल से हार का सामना करना पड़ा. नेपाल ने सुपर ओवर में 2 गेंद रहते जीत हासिल की. नेपाल के लिए कुशल भुरतेल (Kushal Bhurtel) ने 92 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. नेपाल के लिए कुशल भुरतेल ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा अनिल शाह ने 25 रन बनाए. 20 ओवर में नेपाल ने कुल 170 रन का स्कोर खड़ा किया. अमेरिका की टीम ने भी चेज करते हुए 170 रन बना लिए. अमेरिका के लिए साईंतेजा मुकामल्ला 47 रन बनाए वहीं, एंड्रीस गाउस ने 62 रन की पारी खेली. इस तरह दोनों टीमें बराबरी पर आ गई.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ. अमेरिका की टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. उन्होंने पहली चार गेंदों में ही 2 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 2 रन बनाए. नेपाल के लिए सोमपाल कामी सुपर ओवर डाल रहे थे. अब यहां से नेपाल को जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी. नेपाल के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित पौडेल ने 2 तो वहीं, कुशन ने 1 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. नेपाल ने इस मैच के साथ सीरीज भी जीत ली है. 3 मैचों की टी20 सीरीज में नेपाल की टीम 2-1 से आगे है.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 15:35 IST