three Highest Partnership in T20I Babar Babar Azam and Mohammad Rizwan | T20 इंटरनेशनल की 3 सबसे बड़ी साझेदारी, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास

वर्ल्ड क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों ने जो साझेदारी निभाई है वो बहुत ही जबरदस्त रही थी। दोनों का रिकॉर्ड भी आगे टूटना बहुत मुश्किल होगा। 23 फरवरी 2019 को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में मुकाबला हुआ था। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 236 रनो की साझेदारी कर इतिहास रच दिया था। दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। दोनों द्वारा की गई इस पार्टनरशिप को आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है।

2) एरोन फिंच-डार्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)
दूसरे नंबर पर फिंच और शॉर्ट का नाम आता है। 3 जुलाई 2018 को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला गया था। फिंच और शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की थी। ये मैच हरारे में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 683 रन बनाए थे। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत भी हुई थी।

3) मोहम्मद रिजवान- बाबर आजम (पाकिस्तान)
22 सितंबर 2022 को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने ये लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इस मुकाबले में बाबर और रिजवान ने 203 रनों की साझेदारी की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ये सबसे बड़ी साझेदारी अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में है। बाबर ने इस मैच में 110 और रिजवान ने 88 रन बनाए थे।
🔊 Karachi has witnessed a Babar special 👑#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/vkblIu9icE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022