Rajasthan
फसल को बचाने के लिए इस किसान ने की देसी जुगाड़, बारिश का नहीं होगा असर
किसान मनीष सैनी ने लोकल 18 को बताया कि वह काफी टाइम से सब्जी की पौध की खेती कर रहे हैं. जिसमें वह अपनी खेतों में विभिन्न प्रकार की सब्जी की पौध लगाते हैं. लेकिन अब भरतपुर में पड़ रही तेज बारिश से परेशानी देखने के लिए मिल रही है.