Sports

Top 5 Indian players who won most medals in Commonwealth Games jaspal rana to abhinav bindra | कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

5) Sharath Kamalभारत के टेबल टेनिस स्टार शरत कमल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 9 पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा वह पहले भारतीय थे जिन्होंने साल 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीता था। शरद के 9 पदकों में 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रोंज पदक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट के मैदान पर सौरव गांगुली की वापसी, लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए आएंगे नजर

sharath_kamal.jpg4) Abhinav Bindraअभिनव बिंद्रा भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने शूटिंग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ में भी शानदार खेल दिखाया, बिंद्रा के पास 9 कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल है। गौरतलब है कि उनको मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुके हैं।

abhinav_bindra.jpg3) Gagan Narangहमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर शूटर गगन नारंग मौजूद है। नारंग ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 10 मेडल हासिल किए हैं। जो उन्होंने 2006, 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते थे। बता दें कि शूटिंग में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
gagan_narang.jpg
2) Samaresh Jungहमारी लिस्ट में 14 मेडलों के साथ दूसरे नंबर पर समरेश जंग आते हैं, जिन्हें गोल्ड फिंगर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने एयर पिस्टल में भारत को कई पदक दिलाए हैं। समरेश ने ये मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स साल 2002, 2006 और 2010 में जीते थे। इसके अलावा उन्हें 18वें कॉमनवेल्थ गेम्स में बेस्ट एथलीट का अवार्ड भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें

3 गेंदबाज जो वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज हराने में भारत की मदद करेंगे

samaresh_jung.jpg1) Jaspal Rana15 कॉमन वेल्थ गेम्स पदकों के साथ जसपाल राणा हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कॉमनवेल्थ गेम्स पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने शूटिंग में 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक जीते हैं। जसपाल को 1994 में अर्जुन अवार्ड और 2021 में पदम श्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा वह देहरादून में जसपाल राणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के नाम से एक इंस्टिट्यूट भी चलाते हैं।

jaspal_rana.jpg

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj