Sports
trent boult, daryl mitchell and tim southee new zealand cricketers were impressed by Pro-Kabaddi | प्रो-कबड्डी से प्रभावित हुए कई कीवी क्रिकेटर, इस गेम में हाथ आजमाने को हुए तैयार

नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 03:03:45 pm
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बोल्ट, मिचेल सेंटनर और टॉम लाथम को कबड्डी का खेल दिलचस्प लगा जब उन्हें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत में रहने के दौरान प्रो कबड्डी लीग की कुछ झलकियां दिखाई गई। इस बीच, बोल्ट ने अपने साथियों मिचेल और साउदी को कबड्डी में हाथ आजमाने का समर्थन करते हुए कहा, “मैंने इसे कई बार देखा है। मुझे लगता है कि इस खेल के लिए आपको मजबूत पैरों की जरूरत है। मैं इस खेल के लिए डेरिल मिचेल और टिम साउदी का नाम लूंगा।”
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खेल जगत में एक नई चर्चा तेज कर दी है। उन्होंने अपने साथियों डेरिल मिचेल और टिम साउदी के साथ मिलकर कबड्डी खेलने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि इस खेल के लिए मजबूत पैरों की जरूरत होती है।