Unique Jugaad of a farmer of Dausa, earning lakhs from plum crop without pesticides, made a local Jugaad for just 2 rupees

Last Updated:March 04, 2025, 13:10 IST
फोरमैन ट्रैप अगर बाजार से लेकर आते हैं, तो बाजार में इसकी कीमत 180 रुपए के लगभग होती है. लेकिन किसानों के पास में पैसा अधिक नहीं है, जिससे किसानों के पैसे की बचत इसके माध्यम से हो सकती है.X
किसान का देसी जुगाड़
हाइलाइट्स
किसान ने 2 रुपए में फोरमैन ट्रैप बनाया.बाजार में फोरमैन ट्रैप की कीमत 180 रुपए है.देसी जुगाड़ से फसल सुरक्षित और लाभ अधिक.
दौसा:- दौसा जिले का एक किसान है, जो बेर की फसल पर किसी भी प्रकार की कोई दवाई का छिड़काव नहीं करता है. उसने देसी अंदाज में एक उपाय कर रखा है और उसे उपाय के माध्यम से बेर की फसल में किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है. कई बेर खराब होने लगते हैं. लेकिन किसान के द्वारा जो उपाय कर रखा है, उसके माध्यम से बेर में किसी प्रकार के कीड़े भी नहीं लगते हैं. किसान यह जुगाड़ किसी बाजार से लेकर नहीं आया है, जबकि किसान ने स्वयं तैयार किया है.
किसान के द्वारा किया गया देसी जुगाड़किसान नरेंद्र शर्मा लोकल 18 को बताते हैं कि फोरमैन ट्रैप अगर बाजार से लेकर आते हैं, तो बाजार में इसकी कीमत 180 रुपए के लगभग होती है. लेकिन किसानों के पास में पैसा अधिक नहीं है, जिससे किसानों के पैसे की बचत इसके माध्यम से हो सकती है. मेरे खेत में भी 40 फोरमैन ट्रैप लगे हुए हैं, जिससे किसानों को फायदा भी होगा और किसानों को आर्थिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और आसानी से फोरमैन ट्रैप लगा सकते हैं.
इस तरह तैयार करें फोरमैन ट्रैप किसान नरेंद्र शर्मा Local 18 को बताते हैं कि बाजार से 180 रुपए की कीमत में मिलने वाली फोरमैन ट्रैप को किसान कम लेकर आए. इससे बचत पैसे की होगी और अपने स्तर पर भी यह बन सकता है. किसान नरेंद्र के द्वारा 1 रूपए में जो पेप्सी या लिक्विड की कोई बोतल होती है, उसे खरीद कर लेकर आया. इसके बाद किसी ने एक पतली लोहे की राड को आग से गर्म किया और बोतल में कई जगह छिद्र कर दिए और बोतल के ऊपर पीली टेप लगा दी गई. पीली टेप लगाने से कीड़े अट्रैक्शन हो जाते हैं और रात के समय में पीली टेप अधिक अट्रैक्शन करती है, जिसके चलते कीड़े इस क्षेत्र के माध्यम से बोतल के अंदर चले जाते हैं. इसके चलते पेड़ों पर कीड़े-मकोड़े नहीं लगते हैं और फसल सुरक्षित बनी रहती है.
180 में मिलने वाले प्रोडक्ट को किसान ने 2 रूपए में तैयार किसान नरेंद्र शर्मा बताते हैं कि उनके द्वारा जो जुगाड़ बनाया गया है, उसकी कीमत बाजार में 180 रुपए है. जबकि मेरे द्वारा मात्र 2 रूपए में यह जुगाड़ तैयार कर लिया है. 1 रूपए की बोतल लेकर आया और 1 रुपए की इस पर टेप लगाई गई. 2 रूपए का खर्चा हुआ और लाखों रुपए की इससे बचत हो चुकी है. लाखों रुपए की बेर की फसल में अब तक बेच चुका हूं और बेर किसी भी प्रकार से खराब नहीं हुए है. बाजार में जाते ही खराब बेर नहीं दिखाने के कारण अच्छे दाम मिलते हैं और लाभ भी अधिक होता है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 13:10 IST
homeagriculture
2 रुपए के देसी जुगाड़ ने इस किसान को बना दिया मालामाल, कीटनाशक का करता सफाया