VIDEO: विराट कोहली ने ‘संकटमोचक’ के साथ काटा बर्थडे केक, जानें टीम इंडिया ने कैसे मनाया पूर्व कप्तान का जन्मदिन

हाइलाइट्स
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 34 साल के हो गए
कोहली ने अपने संकटमोचक के साथ काटा बर्थडे केक
टीम इंडिया कोहली को देगी बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट
नई दिल्ली. टीम इंडिया को 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड का अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतते ही भारत अंतिम-4 में पहुंच जाएगा. पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट शायद ही कोई और हो. उनका आज जन्मदिन है और इसका असली जश्न तो जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद ही मनेगा.
इससे पहले, कोहली ने मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन से पहले अपना बर्थडे केक काटा. कोहली के साथ इस मौके पर उनके संकटमोचक भी मौजूद रहे. क्योंकि उनका भी आज ही यानी 5 नवंबर को जन्मदिन होता है. यह संकटमोचक कोई और नहीं, बल्कि टीम के मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन हैं. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर केक काटा और फिर दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.
इसके बाद ऋषभ पंत ने कोहली और पैडी अप्टन को केक खिलाया और बाकी खिलाड़ियों ने भी केक का स्वाद चखा. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी मौजूद रहे. विराट के जन्मदिन पर मेलबर्न में छोटी सी डिनर पार्टी भी होगी. इस पार्टी में सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे.
पैडी अप्टन मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं
बता दें कि पैडी हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच बने हैं. वो 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ इस रोल को निभा चुके हैं. तब गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे. एशिया कप से पहले पैडी ने कोहली के साथ काफी वक्त बिताया था. इसका उन्हें काफी फायदा भी मिला और कोहली ने एशिया कप से अपनी खोई फॉर्म हासिल की और टी20 विश्व कप में वो पूरी तरह पुराने रंग में लौट आए हैं और अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका सबसे बड़ा श्रेय कोहली को ही जाएगा.
साथी खिलाड़ियों ने भी विराट को जन्मदिन की बधाई दी. इसमें केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी शामिल हैं. केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले, उन्होंने नेट्स पर विराट कोहली के साथ काफी वक्त बिताया था और कोहली उन्हें बैटिंग टिप्स देते नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Zimbabwe, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 13:49 IST